How to Open MS excel

0

 

एम एस एक्सेल को ओपन कैसे करें? How To Open MS Excel In Hindi?

MS Windows ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित कंप्यूटर में अन्य सभी प्रोग्राम की तरह MS Excel को भी Open करने के कई Method है, जैसे....
 
First Method:-
  • Windows Search Bar में जाएँ और यहाँ टाइप करें Excel....
  • उसके बाद आपके Search List में सबसे ऊपर MS Excel दिखाई देगी, उसपर क्लिक कर दें....उसके बाद MS Excel Open हो जायेगा।
Second Method:-
  • कीबोर्ड पर Windows + R बटन दबाकर Run Command Box ओपन करें....
  • यहाँ Type करें excel.exe फिर OK पर क्लिक कर दें....उसके बाद MS Excel Open हो जायेगा।
Third Method:-
  • डेस्कटॉप स्क्रीन के Left Bottom Corner पर स्थित Start Button पर क्लिक करें....
  • All Program में जाएँ....
  • Office Folder में जाएँ....
  • यहाँ Excel पर क्लिक करें....उसके बाद MS Excel Open हो जायेगा।
इसके अलावा अगर यदि आपके कंप्यूटर स्क्रीन के Desktop पर Excel का Shortcuts बना हो या Taskbar में Excel को Pin किया हो तो आप उसपर क्लिक करके सीधे ही MS Excel Open कर सकते है।

एम एस एक्सेल कैसे सीखें? How To Learn MS Excel In Hindi?
अगर बात आती है कि एक्सेल कैसे सीखें तो मैं बताना चाहूंगा कि आज एक्सेल सिखने के आपके पास कई ऑप्शन है जिनमे से किसी एक को ज्वाइन करके एक्सेल सीखा जा सकता है....

सबसे पहला एम एस एक्सेल सिखने का बेहतरीन ऑप्शन है कि आप किसी इंस्टिट्यूट से DCA, ADCA जैसी कोई Short Term Course कर लें। इन सभी Basic Course के Syllabus में भी MS Excel को शामिल किया गया है जिसको ज्वाइन करने के बाद एक्सेल सिख सकते है।

दूसरा ऑप्शन है कि आप कोई Online Paid Course Join कर लें, आज ऑनलाइन भी कई सारे प्लेटफार्म पर MS Excel बिलकुल ऑफलाइन की तरह सिखाई जाती है। अंतर केवल इतना होता है कि यहाँ आपको वीडियो के माध्यम से सीखना पड़ता है।

तीसरा ऑप्शन है कि आप Youtube पर किसी अच्छे वीडियो ट्यूटोरियल को फॉलो करें, यहाँ कई सारे ट्यूटोरियल आपको मिल जायेंगे जिससे बिलकुल फ्री में MS Excel सिख सकते है। हालाँकि इसमें आपको कोई Support या Certificate नहीं दिया जायेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)