MS office क्या है।

2

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है? What is microsoft office in hindi?

फ्रेंड्स हम में से जो भी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है उन्हें अच्छी तरह पता है की हमलोग अपने-अपने कंप्यूटर पर कई तरह के कार्य करते है जिसके लिए अपने कंप्यूटर में कार्य के अनुकूल कई अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को रखना पड़ता है जो थोडा लेंदी कार्य होता है क्योंकि हर एक अलग-अलग तरह के कार्यों के लिए अलग-अलग सॉफ्टवेयर को खरीदना, इनस्टॉल करना, अलग-अलग तरह के इंटरफ़ेस की जानकारी रखना इत्यादि तो थोडा समस्या भरा हैं ही।

ऐसे में अगर इन्ही अलग-अलग तरह के महत्वपूर्ण कार्यों को ध्यान में रखते हुए सभी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयरों का एक कम्पलीट पैकेज बना दिया जाय तो कार्य थोडा आसान हो जायेगा और वही किया है माइक्रोसॉफ्ट ने "MS Office" नाम की एक सॉफ्टवेयर पैकेज बना कर जिसमे कई अलग-अलग तरह के महत्वपूर्ण Office Work प्रोग्रामों का एक संग्रह है और सभी इंटरफ़ेस एक-दूसरे से मिलता-जुलता है, जिसको एक ही क्लिक में इंस्टाल किया जा सकता है। पर क्या आपको पता है की एमएस ऑफिस क्या है, एमएस ऑफिस के पैकेज में कितने तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आते है, एमएस ऑफिस की क्या विशेषताएं है, अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो अभी आप जानने वाले है क्योंकि आज हमलोग इस टॉपिक में "माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस" के बारे में ही चर्चा करने जा रहे है इसलिए आपसे आग्रह है की पूरी आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें....

एमएस ऑफिस क्या है? MS Office kya hai?

एम एस ऑफिस जिसका पूरा नाम Microsoft Office है, यह Microsoft Corporation के द्वारा बनाया गया Application Software का एक कम्पलीट पैकेज है जिसमे कई सारे उपयोगी Application Software आते है। MS Office एक General Purpose Software है जो Office, Home, Student तथा General Professional के कार्यों को करने के काम में आते है।


MS Office कंप्यूटर यूजर के लिए एक सबसे पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जो एक साधारण कंप्यूटर यूजर से लेकर एडवांस यूजर तक की बेसिक जरुरत को पूरा करता है। MS Office का यूज़ पर्सनल कंप्यूटर यूजर से लेकर बड़ी-बड़ी आर्गेनाइजेशन भी करती है। यह कई भाषाओं में विश्व स्तर पर उपलब्ध है।
MS Office का उपयोग Document बनाने, Spreadsheet बनाने, Presentation बनाने तथा Database Management इत्यादि के लिए किया जाता है।
इन सभी कार्यों को पूरा करने के लिए MS Office के अंदर जो भी Application Software आते है उसे Component of MS Office भी कह सकते है जिसका उल्लेख आगे किया गया है। 

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कॉम्पोनेन्ट? Component of MS Office in hindi?

MS Office Package के अंतर्गत आनेवाले Component (Application Software) है....
  • Microsoft Word:- यह एक Word Processing Program है जिसमे हमलोग किसी भी प्रकार की Document को With Formatting Create करते है।
  • Microsoft Excel:- यह एक Spreadsheet Program है जिसका उपयोग डेटा को Organize, Format तथा Calculate करने के लिए किया जा सकता है।
  • Microsoft Power Point:- यह एक Presentation Creation Programe है जिसमे हमलोग School, College, Office इत्यादि के लिए अच्छी Presentation बना सकते है।
  • Microsoft Access:- यह एक Database Management Program है जिसमे छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी Database को एक सही वे में रख सकते है। इसमें हमें Form, Table, Report इत्यादि Create करने की पूरी सुविधा मिलती है।
  • Microsoft Publisher:- यह Desktop Publishing के काम में आनेवाले Program है जिसमे हमलोग व्यक्तिगत या व्यावसायिक जरूरतों के लिए Template, Business Card, Calendar, Brochure, Newsletter इत्यादि बना सकते है।
  • Microsoft Outlook:- यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा दिया जानेवाला एक Email Management Program है जिसका उपयोग स्टैंड-अलोन ऐप के रूप में किया जा सकता है। इसको हम एक प्रकार से Email Box तरह यूज़ करते है।
  • Microsoft One Note:- यह एक प्रकार का Digital Notebook है जिसका उपयोग हमलोग कोई भी Note लिखने के लिए करते है। इसमें डाटा Automatically Save तथा Synchronize होते रहते है।

Post a Comment

2Comments
Post a Comment